19 मार्च 2019

विष्णु लक्ष्मी का अद्भुत श्रृंगार

विष्णु लक्ष्मी का अद्भुत श्रृंगार...!
जगदलपुर के पास ही मावलीपदर नाम का छोटा सा गाँव है. इस गाँव मे मावली माता के सम्मान मे हर साल छोटी मढ़ई होती है. मढ़ई मे देव विष्णु लक्ष्मी की प्रतिमा को बेहद दुर्लभ आभूषणो से सुसज्जित किया जाता है. इनका यह अद्भुत श्रृंगार श्रद्धालु मन को बेहद प्रभावित करता है.

आसपास के ग्रामीण भी अपने ग्राम के देवी देवताओ के प्रतीक छत्र लाट डँगईया लाते है. देवी की पूजा अर्चना की जाती है. श्रद्घा अनुसार नारियल वस्त्र आदि का चढावा चढाते है. नाच गाकर देवी की वन्दना की जाती है.
मन्दिर मे स्थापित विष्णु लक्ष्मी की प्रतिमा को डोकरा डोकरी दाई के नाम से पूजा की जाती है. मेले का आयोजन कर भगवान से सुख समृद्धि की कामना की जाती है.

अभी बस्तर के हर ग्राम मे मेले जात्रे हो रहे हैं जिसमे आदिम संस्कृति रीति रिवाज को जानने समझने का अवसर प्राप्त होता है. बहुत ही सुन्दर फोटो के लिये शकील रिजवी भैया को बहुत धन्यवाद!
Bastar Bhushan:
follow us on Instagram