11 जुलाई 2019

संगम मे स्थित भैरव देव के चरण चिन्ह

संगम मे स्थित भैरव देव के चरण चिन्ह.....!

दंतेवाडा मे दन्तेश्वरी मंदिर के पीछे शंखिनी और डंकिनी नदियों का संगम स्थित है ! इसी संगम स्थल पर भगवान भैरव के पैरों के निशान मौजूद हैं ! भैरव देव के चरण चिन्हो के पीछे जनमानस मे मान्यता व्याप्त है कि गाय का बछड़ा नदी मे डूब रहा था जिसे बचाने के लिये भैरव देव ने पहाड़ी से सीधे नदी मे उभरी उस चट्टान पर छलांग लगा दी!

तब उस चट्टान पर भैरव देव के चरण चिन्ह अंकित हो गये जो आज भी दर्शनीय है ! नदी मे जब कम पानी होता है तब आप भैरव देव के चरण चिन्हो का दर्शन कर सकते हैं!
छायाचित्र सौजन्य - श्री चन्द्रा मंडावी जी से साभार!