मां सरस्वती की प्राचीन प्रतिमा......!
बस्तर के अंतर्गत कांकेर क्षेत्र में ग्याहरवी सदी में सोमवंशी शासकों का शासन था। सोमवंशी राजाओं ने बारहवी सदी में सिहावा के पास देउरपारा में कई मंदिरों का निर्माण कराया था। ये मंदिर सोमवंशी राजा कर्ण के नाम पर कर्णेश्वर मंदिर समूह के नाम से विख्यात है। इस मंदिर प्रांगण में बहुत सी ऐतिहासिक प्रतिमायें रखी हुई हैं जिसमें से यह प्रतिमा मां सरस्वती की है।
विद्या की देवी मां सरस्वती की प्राचीन प्रतिमायें बहुत ही कम देखने को मिलती है। बारहवी सदी में निर्मित यह प्रतिमा कांकेर के सोमवंशी शासन काल की मूर्तिशिल्प की परिचायक है। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सभी मित्रों पर मां सरस्वती का आर्शीवाद बना रहे , यही कामना है।











