22 अप्रैल 2019

देव फ़ूलो से महक उठा बस्तर

देव फ़ूलो से महक उठा बस्तर....!
राह चलते फोटोग्राफ़ी 02
अभी बस्तर मे देव फ़ूलो की बहार है. पुरा बस्तर इन फ़ूलो की भीनी खुश्बु से महक उठा है. ये फ़ूल बस्तर मे देव फ़ूल, ह्जारी फ़ूल और सियाडी फ़ूल के नाम से जाने जाते हैं. इन फ़ूलो का अधिकारिक नाम चम्पा है.

बस्तर मे देवी देवताओ को अर्पित किये जाने के कारण इन फ़ूलो को देव फ़ूल कहा जाता है. इस समय पुरे बस्तर मे देवी देवताओ के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने हेतु जात्रा मेलो का दौर चल रहा है.
इसी समय ये फ़ूल भी खिलते है. इन्ही फ़ूलो को देवी देवताओ को अर्पित किया जाता है.

बस्तर मे गौर करने की बात है कि इन ह्जारी फ़ूलो के अधिकांश वृक्ष देव गुड़ी के पास ही मिलते हैं.
फ़ूलो से लदे इस पेड़ को देखते ही मै स्वयम को इसकी फोटोग्राफ़ी से रोक नहीं पाया.
राह चलते फ़ोटोग्राफ़ी की कड़ी मे यह दुसरी पोस्ट है. बाईक से कुल 70 किलोमीटर की यात्रा करते समय मैने जो देखा उसे उसी अवस्था मे कैमरे मे कैद किया.


राह चलते फ़ोटोग्राफ़ी मे पहले से कुछ भी तय नहीं होता कि क्या फोटो लेना है जो भी अच्छा लगे बस क्लिक कर लो.. हाँ कैमरा हरदम हाथों मे होना चाहिए , पता नहीं अगले मोड़ पर कौन सा अच्छा पल मिल जाये.