(Kamat's Potpourri)
कामत पोटपुर्री इंटरनेट जगत में बस्तर को सामने लाने वाली पहले चुनिंदा वेबसाईट में से एक है। आज हम इंटरनेट में ब्लैक एंड व्हाईट पुराना बस्तर देखते है यह देन कामत सर की है। कामत सर मूलत कर्नाटक के रहने वाले है। इनका पुरा नाम कृष्णानंद एल कामत है। ये पेशेवर लेखक फोटोग्राफर है। इन्होने कामत पोटपुर्री नाम की वेबसाईट बना रखी है।
उसमें इनके सभी यात्रा विवरण मय फोटो सहित उपलब्ध है। 1976 में इन्होने भी बस्तर की यात्रा की थी। अपनी बस्तर यात्रा में इन्होने बस्तर की आदिवासी संस्कृति एवं ऐतिहासिक संपदा को बड़ी खुबसुरती के साथ कैमरे में कैद किया था। उस समय उनके कैमरे ने बस्तर की जो श्वेत श्याम तस्वीरे कैद की थी वो आज कामत पोटपुर्री वेबसाईट में देखने को मिलती है।























0 comments:
एक टिप्पणी भेजें