कांगेर घाटी का चिकनर्रा जलप्रपात.....!
बस्तर के अनजानी खूबसूरती का सबसे नायाब खोज चिकनर्रा झरना है. हाल ही में बाहरी दुनिया के सामने लाया गया चिकनर्रा झरना कांगेर घाटी का नया पर्यटन स्थल है. लगभग 40 फ़ीट उंचाई लिये यह झरना बेहद ही मनमोहक है. कांगेर घाटी मे दुर दुर तक फ़ैले जंगलो मे चिकनर्रा की कल कल ध्वनि संगीत के नये नये राग छेड़ती है.
तीरथगढ की तरह सीढीदार रास्तो से होकर जलधारा कहीं दुर घने जंगल मे खो जाती है. कुण्ड की गहराई मे मचलती मछलिया और आसमान मे उडते परिन्दो का का आनंद मय दृश्य आँखो के सामने नृत्य करते रहता है. बेहद ही खूबसूरत इस झरने की बात ही निराली है.
इस शानदार तस्वीर के लिये मुन्ना बघेल जी का बहुत बहुत आभार

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें