सातधार की दीवार....!
यह चायना की दीवार नहीं, बस्तर मे सातधार की दीवार है. जब अस्सी के दशक में बोधघाट परियोजना स्वीकृत होने के बाद इन्द्रावती मे बांध निर्माण का कार्य प्रगति पर था. उस समय इन्द्रावती के बहाव को कम करने के लिए नदी मे बड़ी बड़ी दीवारे बनायी गयी.
पर्यावरण की अपार क्षति एवं भारी विरोध के कारण बोधघाट परियोजना स्थगित हो गयी किन्तु ये दीवारे रह गयी. दीवार के उस तरफ़ पानी के ठहराव के कारण इन्द्रावती मे गहरी झील बन गयी है. यहाँ पानी इतना साफ़ है कि गहराई के बावजूद भी नदी का तल स्पष्ट दिखाई देता है.
नदी मे नाव चलाता मछुवारा ऐसा दिखलाई पड़ता है जैसे दर्पण पर बैठकर नाव चला रहा हो...!


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें